dummy post 2
दिल को छूने वाली कहानी, sad story in hindi, एक शहर में एक परिवार रहता था इस परिवार में सिर्फ दो ही लोग रहते थे पति और पत्नी, बहुत साल बाद उनके यहां पर एक लड़का हुआ इस बात को 10 साल हो गए बहुत ही मन्नत मानकर लड़का पैदा हुआ.
sad story in hindi, उसके पति को डॉक्टर से यह पता चला है कि उसकी पत्नी मां नहीं बन पाएगी तो उसे बड़ा अफसोस हुआ और सोचने लगा कि चलो लड़का तो हो ही गया है अब हमें और कुछ भी करने की कोई जरुरत नहीं है लड़का जब 3 साल का हुआ तो वह खेल रहा था तभी उसके पति ऑफिस जाने के लिए तैयार हो रहे थे जब उसके पति ऑफिस जाने के लिए तैयार हो रहे थे तभी उनकी नजर एक डिब्बे पर पड़ी जो कि खुला हुआ रखा हुआ था तब अपनी पत्नी से कहा कि इस डिब्बे का ढक्कन बंद करके रख दो उसकी पत्नी ने नहीं सुना because वह रसोई में खाना बना रही थी पति यह कहकर वो फिर चले गए और उसकी पत्नी भी काम में लग गई तभी उसका लड़का खेलता हुआ उस डिब्बे के पास गया और उस डिब्बे में रखी हुई चीज को खाने लगा
जब वह चीज को खा रहा था तभी वह बेहोश हो गया और उसकी पत्नी को पता चला कि लड़का बेहोश हो गया है तो वह उसे लेकर अस्पताल गई और डॉक्टर ने जांच करने के बाद कहा कि अब आपका लड़का नहीं रहा, उसकी पत्नी ने कैसा लगा और सोच में पड़ गई कि ऐसा क्या हुआ कि हमारा बच्चा हमारे पास नहीं है जब उसके पति को यह बात पता चली और ऑफिस से अस्पताल पहुंचे और अपनी पत्नी को देखने लगे पति ने पत्नी को देखा और सोचने लगे कि अब मैं क्या कहूं
लड़के का सपना हिंदी कहानी
पत्नी भी डर गई मेरे पति मुझे डांट लगाएंगे because मैंने अपने बच्चे का ध्यान सही तरीके से नहीं रखा है उसके पति ने अपनी पत्नी से कहा कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं यह कहकर पति-पत्नी दोनों अपने घर वापस लौट गए, हमारे जीवन में दुख ही दुख, सुख नाम की अब कोई चीज नहीं थी but था तो एक विश्वास because इन दोनों को एक दूसरे पर था जो आगे चलकर दोनों के साथ रहा है क्योंकि हम बहुत ही जल्दी में बड़े फैसले लेते हैं जिनका असर अपनी पूरी जिंदगी पर पड़ता है
काम की सफतला हिंदी कहानी
उसका पति जानता था कि अगर वह एक डिब्बे का ढक्कन खुद बंद कर देता तो कितना अच्छा होता because आज उसका बच्चा उसके पास होता है गलती दोनों ही तरफ होती है but हम एक दूसरे पर गलतियां के आरोप लगाते रहते हैं जिनकी वजह से हमारे रिश्ते खराब हो जाते हैं अपने रिश्ते ना खराब हो इसलिए हमें एक दूसरे पर विश्वास होना चाहिए और एक दूसरे को गलती नहीं सुनानी चाहिए जबकि हर समस्या का हल सोच विचार कर ही करना चाहिए,
यह छोटा रास्ता है कहानी
हमारे जीवन में ऐसा होना चाहिए की अगर हमसे गलती हो जाए तो मान लेनी चाहिए अगर कोई और गलती करता है तो उसे समझाना चाहिए इससे यह हो सकता है की आपके रिश्ते काफी समय तक बने रहे हमारे जीवन में कभी भी किसी से नाराज नहीं होना चाहिए because इसके लिए हमारी जिंदगी बहुत छोटी है दिल को छूने वाली कहानी, sad story in hindi, अगर आपको यह कहानी पसंद है यह तो आगे पीछे करें और कमेंट करके हमें भी बताएं.
Reviewed by Sarkari Yojna Dekho
on
June 11, 2021
Rating:

